Haryana के भिवानी में गांव तालू रोड़ पर सड़क हादसे में 49 वर्षीय शख्श की मौत हो गई है। सुबह करीब साढ़े 12 बजे के आस-पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में लाया गया।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव तालू के समीप स्थित शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मृतक को नागरिक अस्पताल लाया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कल सुबह 6 बजे उन्हें फिर दोबरा से सूचना प्राप्त हुई कि मृतक गांव तालू का निवासी था जोकि मेहनत मजदूरी करता था जिसे अज्ञात वाहन ने देर रात टक्कर मार दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। अज्ञात व्यक्ति और वाहन के खिलाफ ममला दर्ज कर लिया गया है तथा परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है और आगामी करवाई जारी है।