Bhiwani

Bhiwani में पानी और सीवर कनेक्शन कटने से हड़कंप

भिवानी

Bhiwani कृपाराम की गली जीण माता मंदिर इलाके में पीने के पानी की पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी से लाइन खुदवाई तो अधिकांश लोगों के घरों के नलों के कनेक्शन कट गए। इनके अलावा जेसीबी मशीन से सीवर लाइन के कनेक्शन भी कट गए। जिसके चलते उनके घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब सड़कों पर फैल रहा है। इसके अलावा पीने के पानी की सप्लाई आते ही घरों में पानी जाने की बजाए गली व सड़कों पर पानी फैल रहा है। जिसकी वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी हो रही है। इसके विरोध में इलाके के लोगों ने नारेबाजी की।

WhatsApp Image 2024 09 02 at 1.48.03 PM

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन की राह पकड़ने पर मजबूर होंगे। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दो दिन पहले ठेकेदार ने उक्त इलाके में पीने के पानी की पाइप लाइन डालनी थी। पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार ने मजदूरों से लाइन की जगह खुदवाने की बजाए जेसीबी से लाइन की जगह खुदवा ली। जिसके चलते उनके घरों को जाने वाले पानी के कनेक्शन कट गए। अब उनके घरों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है।

प्रशासन से शिकायत

इसी तरह सीवर के कनेक्शन भी कट गए है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब सड़कों पर फैल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी उनके पानी के कनेक्शनों को इसी तरह से काटा गया था। उस वक्त उन पर कनेक्शन जुड़‌वाने के लिए अतिरिक्त खर्चा वहन करना पड़ा था। अब भी उनको कनेक्शन जुड़वाने के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरने के साथ-साथ आने वाले चुनाव में भी बहिष्कार कर सकते है। उन्होंने कहा कि अब सप्लाई आते ही सारा पानी सड़कों पर बहने लगता है। इस दौरान अनेक लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 09 02 at 1.47.54 PM

अन्य खबरें