IT EMPLOYES PROTEST

Bhiwani में IT प्रोफेशनल कर्मचारियों की मीटिंग, मांगों को लेकर तैयार की रणनीति

भिवानी

Bhiwani में हारट्रॉन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन सम्बंधित बीएमएस के आह्वान पर आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में आईटी प्रोफेशनल कर्मचारी एकत्रित हुए और मांगों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उनका कहना था कि 21 जुलाई को पंचकूला में आईटी कर्मचारियों द्वारा प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। वहीं 18 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर हर विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को अपना मांग पत्र देंगे।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि आईटी प्रोफेशनल कर्मचारी कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। इसी को लेकर काली पट्टियां बांधकर विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही मांगों को लेकर आगमी रणनीति तैयार की है।

21 जुलाई को करेंगे विरोध प्रदर्शन

Whatsapp Channel Join

वहीं उन्होंने कहा कि 21 जुलाई रविवार को आईटी प्रोफेशनल पंचकूला में इक्ट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री कार्यालय तक मार्च पास्ट किया जाएगा और अपनी नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने सहित अन्य मांगों को पूरा करवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

अन्य खबरें