BHIWANI NEWS

Bhiwani में नप के सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

भिवानी

Bhiwani में नगर परिषद के सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला मंगलवार दोपहर करीब दो बजे का है। हनुमान गेट निवासी 49 वर्षीय अमरनाथ नगर परिषद में सफाई कर्मी था। उसके बेटे गौरव बताया कि उसकी मां की पहले मौत हो गई है। गौरव ने आरोप लगाए है कि चार जून को एक अवैध शराब बेचने वाले युवक के साथ उनका झगड़ा हो गया था। आरोपित पक्ष के चार लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट की। झगड़े में उसके पिता भी चोटिल हो गया था।

मंगलवार दोपहर में अचानक ही उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसे उपचार के लिए वे नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना जैन चौक पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने पर जैन चौक पुलिस चौकी इंचार्ज पीएसआइ पवन कुमार नागरिक अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने बताया कि स्वजन ने झगड़े में लगी चोटों के कारण मौत होने के आरोप लगाए है। इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल किसी पर कोई केस दर्ज नहीं किया है।

अन्य खबरें