Bhiwani शहर के ढाणा रोड इलाके में लगातार 10 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई ना मिलने से परेशान लोगों का गुस्सा शनिवार को सड़क पर फूट पड़ा। लोगों ने दादरी गेट पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
लोगों का आरोप: सिर्फ वादे मिल रहे, पानी नहीं
ढाणा रोड निवासी विनोद ने बताया कि अधिकारियों द्वारा बार-बार पानी छोड़ने का आश्वासन दिया गया, लेकिन वास्तव में सप्लाई नहीं मिल रही। उन्होंने कहा, “चौक पर पानी चलता रहा लेकिन हमारे एरिया तक नहीं पहुंचा। कुछ समय बाद सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई। अधिकारी भी सही से बात नहीं करते।”
सप्लाई का कोई तय समय नहीं
सूरज कुमार ने बताया कि कभी 9 बजे, कभी 11 बजे पानी आने की बात होती है, लेकिन उनके घरों में पानी आता ही नहीं। दूसरी गलियों में सप्लाई हो रही है लेकिन उनके इलाके में नहीं। “पहले भी हमने जाम लगाया था, तब एक दिन पानी छोड़ा गया। अब फिर वही हालात बन गए हैं।”
हैंडपंप पर लगी लंबी कतारें
हरनंदी नामक एक महिला ने बताया कि पानी की सप्लाई ना होने के कारण इलाके के हैंडपंप पर सुबह से ही लंबी लाइनें लग जाती हैं। “हम सिर्फ पीने लायक पानी की मांग कर रहे हैं, कोई बड़ी चीज नहीं। सप्लाई वाले कर्मचारी से बात करो तो वह अभद्रता करता है।”
पुलिस ने समझाकर खुलवाया जाम
घटना की जानकारी मिलने पर एसआई देवेंद्र मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया। उन्होंने कहा, “ढाणा रोड पर पानी की समस्या है, गर्मी का मौसम है और लोग वाजिब मांग कर रहे हैं। हमने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को भी सूचना दे दी है।”
चेतावनी: पानी नहीं आया तो फिर होगा प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सप्लाई बहाल नहीं की गई तो वे फिर से सड़कों पर उतरेंगे और दोबारा जाम लगाएंगे।