Bhiwani के नई अनाज मंडी स्थित इफको और हैफड़ कम्पनी के कार्यलय के समक्ष खाद के कूपन ना मिलने के कारण किसानों ने संबंधी विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ओर सरकार से खाद उपलब्ध करवाने की मांग की। इस अवसर पर किसान सभा के उपाध्यक्ष कामरेड ओम प्रकाश भी किसानों के बीच में पहुंचे।
उन्होंने किसानों की आवाज को सुना और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। गौरतलब है कि जिले भर से अनेक गांव के किसान यहां सुबह 4:00 बजे लाइन में लगने शुरू होते हैं और शाम के 3 से 4 बज जाते हैं, उन्हें खाद नहीं मिलती और नहीं खाद उपलब्ध होने वाला कूपन मिल पाता है। जिससे उनमें नाराजगी है और उन्होंने सरकार व संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि यहां पर कई प्रकार की धांधली चल रही है और कोई भी नियम नहीं है।

अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे
यहां पर जो अधिकारी है वह अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं और लाइनों में खड़े होने के बाद ही पुलिस के द्वारा उन्हें पीछे धकेल दिया जाता है। जिसके चलते उन्हें दिन भर यहां पर लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है,लेकिन न तो उन्हें कूपन मिल पाता है और न ही उन्हें खाद मिल पाती है। जिसके चलते उनमें काफी रोष है।
उन्होंने कहा कि सुबह 4:00 से 5:00 बजे यहा वें अपना कामकाज खेती-बाड़ी छोड़कर आते हैं और फिर वापस निराश होकर बिना खाद के घर लौट जाते हैं। फिर आगे दूसरे दिन में यहां पर सुबह लाइन में लगते हैं लेकिन न टोकन मिल पाता है और नहीं खाद मिल मिल पाती है। जिसके चलते उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संबंधित विभाग के आला अधिकारी व सरकार के नेता इस समस्या पर संज्ञान ले और उन्हें खाद उपलब्ध कराने के लिए आगे आए।

आवाज नहीं सुनी गई तो धरना प्रदर्शन करेंगे
वही इस मामले के बारे में जब किसान सभा के उपाध्यक्ष कॉमरेड ओम प्रकाश को सूचना मिली तो वह किसानो की आवाज सुनने के लिए मौके पर पहुंचे और उन्होंने हैफड और ईफको दोनों स्थानों पर किसानों की समस्या को सुना और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की कॉमरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यदि उनकी आवाज नहीं सुनी जाती है तो वह स्वयं यहां पर धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार व प्रशासन को चेताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सुबह से जो किसान यहां पर आते हैं अपना काम काज छोड़कर और उन्हें ना तो खाद मिल पाती है और नहीं टोकन मिल पाते हैं। जिससे किसान यहां पर विरोध कर रहा है। किसानों के द्वारा लगातार बड़ा नुकसान हो रहा है।
कॉमरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उन्होंने यहां पर आकर अधिकारियों से बातचीत की है और यहां पर कर्मचारी तैनात करने की सरकार व प्रशासन से अपील की है,ताकि स्टाफ बढ़ा कर व सही ढंग से नियम बनाकर किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जा सके, ताकि किसान अपनी खेती बाड़ी सही कर सके। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने स्वयं यहां पर पहुंचकर और अधिकारी से बातचीत कर 200 किसानों को टोकन दिलाने का काम किया है। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यहां पर जो भी खामियां बन रही है, उनसे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संबंधित विभाग और सरकार इस मामले में संज्ञान ले और किसानों को इस प्रकार की समस्या से निजात दिलाए, नहीं तो उन्हें मजबूरन यहां पर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
