हरियाणा के Bhiwani में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझ रहे भिवानी के देव नगर के क्षेत्रवासियों ने रोड़ जाम कर दिया और प्रशासन से पाने मुहैया करवाने की मांग की। जाम की सूचना पाकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर क्षेत्र की महिलाओं व पार्षद ने बताया कि क्षेत्रवासी लगभग 3 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र के लोगो ने कहा कि कई दफा अधिकारियों से समस्या बारे अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।इसके साथ ही क्षेत्र में बूस्टर बनवाने की मांग भी की। क्षेत्र वासियों ने कहा कि मज़बूरन उन्हें रोड जाम करना पड़ा यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रोड़ जाम नहीं खोलेंगे। वहीं मौके पर पहुंच पब्लिक हेल्थ से एक्शन और एसडीओ ने कहा कि उन्होंने लोगों से दो हफ्ते का समय मांगा है और जल्द ही कॉलोनी में वाल्व लगवाए जाएंगे और समस्या का समाधान किया जाएगा।