Bhiwani में करीबन 4 माह से ठप पड़ी सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर आज मंगलवार को स्थानीय खरकड़ी फाटक के नजदीक लाजपतनगर क्षेत्रवासियों ने तोशाम -भिवानी बाईपास रोड को जाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी लंबी कतारें भी लग गई। उनका कहना था कि प्रशासन सीवरेज व पेयजल की समस्या को दुरुस्त करें।
इस दौरान क्षेत्र वासी महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ी है। जिसके चलते पानी की लाइन भी टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि पानी लाइन टूटी होने की वजह से उनके घरों में सीवरेज का गन्दा पानी आता है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
4 माह से है परेशान
उन्होंने बताया कि करीबन 4 माह से इस समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या को लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से अवगत करवाया लेकिन आश्वासन के इलावा समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, मजबूरन रोड जाम करना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रशासन उनकी समस्या का समाधान करें, नहीं तो वे रोड से नहीं उठने वाले।
गौरतलब है कि पानी की समस्या को लेकर लाजपतनगर भिवानी क्षेत्रवासियों ने करीबन डेढ़ घण्टे रोड जाम किया, लेकिन देखना होगा कि अधिकारी उनकी सुध लेते हैं या नहीं।