Bhiwani

Bhiwani में पानी की समस्या को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, रोड जाम किया

भिवानी

गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझ रहे Bhiwani के दादरी गेट के क्षेत्रवासियों ने रोड़ जाम कर दिया और प्रशासन से पाने मुहैया करवाने की मांग की। दादरी गेट के क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले 7 से 8 महीने से पीने के पानी की समस्या से क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा इसका कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा।

Screenshot 337

क्षेत्रवासियों का कहना है कि पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर घरों तक पहुंच रहा है, जिससे बच्चों में भी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। जिससे गुस्साएं क्षेत्रवासियों ने मजबूरन वर्ष रोड जाम कर दिया और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो क्षेत्रवासी को ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 338

इस क्षेत्र की महिलाएं 7 माह से पानी की समस्या से जूझ रही हैं। उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि कई दफा अधिकारियों से इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

अन्य खबरें..