Haryana: भिवानी पुलिस को मां के हत्यारे बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। 10 नवम्बर की रात को भिवानी के कितान पाना निवासी 23 वर्षीय सोनू ने अपनी ही माँ की ईंट से सिर फोड़कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह घर से फरार था। सम्बन्ध में भिवानी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए सोनू को गिरफ्तार किया है।
घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में लाया गया।बता दें कि मृतक महिला 55 वर्षीय जीवनी ने 3 पुत्र हैं तथा पति की 10 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है। दो बड़े पुत्र शादी शुदा हैं, वहीं सबसे छोटा बेटा सोनू बेरोजगार व अविवाहित है।
सोनू नशे का आदी है
इस बारे में जानकारी देते हुए लोहारू पुलिस उप अधीक्षक अशोक ने खुलासा करते हुए बताया कि वारदात के बाद सोनू घर से फरार था, वहीं मृतक महिला के बड़े बेटे ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सोनू नशे का आदी बताया जा रहा है।
जिसने अपनी माँ से पैसे मांगे थे तथा मना करने पर वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल पुलिस द्वारा सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और गहनता से पूछताछ की जा रही है,पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुरुप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।