Haryana

Haryana में पंचायती जमीन से पेड़ काटने पर सरपंच पर FIR

सोनीपत

Haryana के सोनीपत के गांव बिंदरौली के सरपंच पर पंचायती जमीन से पीपल व बरगद के पेड़ काटने का आरोप लगा है। सरपंच के खिलाफ बीडीपीओ राई ने कुंडली थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीडीपीओ सुरेंद्र आर्य ने पुलिस को बताया कि बिंदरौली गांव की पंचायती जमीन से पीपल व बरगद के पेड़ काटने की जानकारी मिली थी।

Screenshot 20241111 182350 Drive

मामले की शिकायत सीएम विंडो पर की गई थी। सीएम विंडो की शिकायत के आधार पर इसकी जांच कराई गई। सरपंच से पूछताछ करने पर लिखित में बयान दिया कि उनकी जानकारी के मुताबिक पेड़ काटे गए हैं। बीडीपीओ ने कहा कि सरपंच जयकरण के लिखित में स्वीकार करने की वजह से यह पुष्टि हो गई कि पेड़ काटे गए हैं।

Screenshot 20241111 182438 Drive

जांच में सरपंच जयकरण पर आरोप साबित हो गए। अब बीडीपीओ की शिकायत के आधार पर सरपंच जयकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Screenshot 20241111 182400 Drive

अन्य खबरें