Protest by organizations

Gymnastic Player के हत्यारों को पुलिस करें गिरफ्तार, सरेआम हो रहे अपराधों पर सरकार नही लगा पाई अंकुश

भिवानी

Bhiwani : पिछले 30 दिनों से स्थानीय ढ़ाणा रोड़ लक्ष्मी नगर(Dhana Road Laxmi Nagar) निवासी राष्ट्रीय स्तरीय जिम्रास्टिक खिलाड़ी(gymnastic player) राहुल लड़वाल(Rahul Ladwal) के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी(arrest of the killers) की मांग को लेकर भिवानी में आज अनेक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन(Protests by organizations) किया गया।

प्रदर्शन कर रहे संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि देश और प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, जिस पर कोई अंकुश नही, सरकार के क्राइम कंट्रोल के सभी दावे फेल हैं, दिन दहाड़े प्रदेश में अपराध हो रहे हैं, न्याय और सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। कहा काफ़ी दिनों से पीड़ित न्याय की गुहार लगाते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के दरों की धूल फांक रहे मृतक के परिजनों का सब्र का बांध अब जवाब दे गया है तथा इस मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से गुस्साएं मृतक के परिजनों ने विभिन्न सामाजिक संगठनों को लेकर 30 जून को शहर में प्रदर्शन कर सरकार व पुलिस प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है।

परिजन व प्रदर्शन करने वालों के मुताबिक यह था मामला

30 मई को राहुल अपनी टायर पेंचर की दुकान में था। उस दौरान रात 10 बजे उसने घर पर फोन कर बताया कि वह अपने दोस्त विवेक के घर जा रहा है। जिसके बाद अगली सुबह एक जून को राहुल लडवाल का शव बिछवाना जोहड़ में मिला था तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के शरीर पर 18 चोटों के निशान भी मिले थे। इस मामले में पुलिस द्वारा नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

और भी पढे़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *