ROAD ACCIDENT

Bhiwani : तेज रफ्तार का कहर, गाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, चालक फरार

भिवानी

हरियाणा के Bhiwani में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कल देर शाम बापोड़ा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही वैगनआर गाड़ी ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिसके चलते 70 वर्षीय शान्तिनगर निवासी रामबिलास की मौत हो गई और गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया।

वहीं पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक रामबिलास भिवानी के शांतिनगर का निवासी है। जो शाम को पैदल रोड पर निकला था। इस दौरान एक गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी और सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।उन्होंने कहा कि मृतक के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें