राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

भिवानी में बिजली, पानी और डीएपी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

भिवानी

राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी में डीएपी, पेयजल और नहरी पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नहरी पानी का सामान बंटवारा कर क्षेत्र की सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी गांवों में बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसान को बिजाई के समय डीएपी खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी मंगलवार गांव राजपुरा खरकड़ी, बापौडा, बीरण, ढाणी बीरण, दांगकला व खुर्द, सागवान व अलखपुरा गांव में ग्रामीण जनसभाओं संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली व पानी की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। जिन गांवों के जलघरों में अतिरिक्त वाटर टैंक निर्माण की जरूरत है वहां वाटर टैंकों का निर्माण करवाया जाएगा। क्षेत्र के किसान को सिंचाई के लिए पूरा नहरी पानी दिया जाएगा। सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

किरण चौधरी ने बीरण गांव में फिरनी औऱ गलियों के पक्का करवाने के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। दांग खुर्द गांव में अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए भी 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। डीएपी खाद के रेलवे रैक जरूरत अनुसार जिले में पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री औऱ कृषिमंत्री से उनकी खाद को लेकर बात हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों को आगे बढ़ाना है। विधानसभा चुनाव में सबका सहयोग इसके लिए धन्यवाद करती हूँ। उसके लिए मैं हमेशा हमेशा आभारी रहूंगी। क्षेत्र के हर गांव, हर ढाणी और हर बिरादरी के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तोशाम क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है।

इस अवसर पर एसडीएम अश्वीर नैन, बीडीपीओ विनोद सांगवान, एक्सईएन नवीन देशवाल, अमनदीप देशवाल, कपिलदेव, जितेंद्रमान, एसडीओ विक्रम पूनियां, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान,पूर्व चेयरमैन शीशराम गोलागढ़,  कृष्ण लेघां, कुलदीप मनसरबास, प्रदीप गोलागढ़, परमजीत मडडू, सुनील सिंघानी, विजय खोरडा, रमेश पंघाल, जयसिंह बाल्मिकी, मोनूदेवसर, सुनील भारीवास, बजरंग मड़डू, सुखबीर चेयरमैन, केके शर्मा, पंकज सिंगला, वासु शर्मा,अशोक सिंगला, रविन्द्र, सरपंच सुल्तान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य खबरें…