रेल हादसा

Bhiwani में हुआ रेल हादसा, गाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, अन्य पैसेंजर ट्रेन हुई प्रभावित, पढ़िए

भिवानी

Bhiwani के जीतू वाला फाटक के पास रेलवे स्टेशन से महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर रेल हादसा हो गया। हादसे में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार बता दें कि मालगाड़ी कोयले से भरकर आ रही थी। इसी दौरान जीतू वाला फाटक के पास मालगाड़ी के सामने एक सांड आ गया। जिसके चलते इंजन और मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया और ट्रेन की पटरियां उखड़ गई।

वहीं हादसे के दौरान इंजन अपने ट्रक से उतरकर दूसरे ट्रैक पर चला गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस पूरे मामले पर एडीआरएम भुपेश कुमार ने बताया कि रात को 9.30 बजे मालगाड़ी के आगे सांड आने से मालगाड़ी ट्रक से नीचे उतर गई।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन बुलाई गई है जो इंजन और बोगी को पटरी पर शिफ्ट करने का कार्य कर रही है। साथ ही भूपेश कुमार ने यह भी बताया कि इस हादसे से रात को 4 से 5 पैसेंजर ट्रेन प्रभावित हुई थी लेकिन अब स्थिति सामान्य है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..