आज प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भिवानी जिले से राजस्थान के गंगानगर तक बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। बस गंगानगर के रास्ते में पड़ने वाले हनुमानगढ़ से होते हुए गंगानगर तक करीब 425 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
उन्होंने कहा नई बस गंगानगर के लिए चलाई गई है। बता दें कि बस सुबह भिवानी से चलेगी और अगले दिन गंगानगर से सुबह 7:00 बजे वापसी भिवानी के लिए चलेगी।
हरियाणा रोडवेज की पूरे उत्तर भारत में धूम
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो और भी बसें चलाई जायेगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की पूरे उत्तर भारत में धूम है, ज्यादातर व्यक्ति हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करना पसंद करते हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बस अड्डे पर उपस्थित बस चालक और परिचालकों से भी उनका कुशलक्षेम जाना।
साथ ही उन्होंने गंगानगर के लिए बस में सवार यात्रियों से भी जानकारी लेते हुए उन्हें नई बस में सफर करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा की कहा कि अब राजस्थान से हरियाणा आने जाने के लिए लोगों को एक बेहतर सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक भिवानी घनश्याम सर्राफ और हरियाणा रोडवेज के अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।