Accident

मामा-भांजे की दर्दनाक मौत, Bhiwani में ट्रक ने कुचला, एक की तीन बहनें हुई शोकाकुल

भिवानी

हरियाणा के Bhiwani जिले में गांव जीतवानवास और लेघा के बीच आज दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। तेज गति से आ रहे 18 टायरा ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।

घटना का विवरण

गांव हेतमपुरा निवासी बलविंद्र ने बताया कि मृतक बलजीत (40) अपनी तीन बहनों और लड़की को मकर संक्रांति का शगुन देने के लिए बहल जा रहे थे। साथ में उनका 26 वर्षीय भांजा संदीप भी था। दोनों बाइक पर सवार होकर गांव जीतवानवास और लेघा के पास शिमली मोड़ पर पहुंचे थे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी और ट्रक उनके ऊपर चढ़ा दिया।

Whatsapp Channel Join

पुलिस कार्रवाई

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक संदीप के पिता रामफल के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार की आर्थिक मदद की मांग

बलविंद्र ने बताया कि मृतक बलजीत के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है, जबकि संदीप भी दो बच्चों का पिता था। दोनों खेती-बाड़ी करते थे और उनका पूरा परिवार उन पर निर्भर था। परिवार के सदस्यों ने ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है।

पुलिस का बयान

कैरू पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र और तोशाम थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और शवों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Read More News…..