भिवानी में कोंट रोड स्थित एक निजी कालेज के पास झाड़ियों में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसकी गला घाेंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया है। साथ ही शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शव का शनिवार दोपहर में जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। वहीं शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। मौके पर डीएसपी अनूप कुमार भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस कर्मियों से बातचीत की और घटनास्थल का मुआइना किया।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 11 से नगर पार्षद कर्मबीर यादव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पौने 10 बजे उसके पास बैंक कालोनी निवासी बिजेंद्र फौजी की कॉल आई। उसने फोन पर बताया कि कोंट रोड स्थित एक निजी कालेज से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पार्षद कर्मबीर यादव कालोनी के कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को भी दी। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के प्रबंधक निरीक्षक शिवकुमार अपनी टीम सहित मौका स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआइना किया।
शव के पास मिले शराब के गिलास
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक की उम्र करीब 50 साल है। जिसकी किसी तार या रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या और शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की गहनता से जांच के लिए सीन आफ क्राइम टीम, डाग स्कवाड टीम व साइबर सेल के इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने गहनता से घटनास्थल की जांच की।
शव के पास ही शराब के दो-तीन गिलास और खाने का सामान मिला है। मृतक ने टीशर्ट और चाकलेट रंग की पेंट पहनी हुई है। मृतक की जेब से कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के प्रबंधक निरीक्षक शिवकुमार ने बताया कि इस संबंध में वार्ड नंबर 11 के नगर पार्षद कर्मबीर यादव की शिकायत पर हत्या और शव को खुर्द बुर्द करने का केस दर्ज किया है। शनिवार दोपहर में जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त के लिए फोटाे और जानकारी इंटरनेट मीडिया पर भी सांझा की है।