गिरफ्तार

महेंद्रगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: सतनाली में 16 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ जिले की CIA और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सतनाली क्षेत्र से तीन आरोपियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 16.030 किलो गांजा पत्ती बरामद की है, जिसे आरोपी बैगों में भरकर ले जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गांजा छत्तीसगढ़ से लाया गया था।

गुप्त सूचना पर नाकाबंदी, गाड़ी से मिला नशे का जखीरा

लोहारु चौक, सतनाली पर मौजूद महेंद्रगढ़ CIA की टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि तीन युवक राहुल, देवेंद्र और दिनेश, निवासी जड़वा थाना सतनाली गांजा पत्ती से भरी गाड़ी में लोहारु से सतनाली की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने जवाहर नगर अंडरपास के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रोककर पुलिस ने जांच की।

Whatsapp Channel Join

बैगों में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा

गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को पिछली सीट पर रखे दो बैग मिले। जब उन्हें खोला गया, तो एक बैग में भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटे दो पैकेट और दूसरे बैग में एक पैकेट मिला। पुलिस ने जब इन पैकेटों की जांच की, तो उनमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया, जिसका कुल वजन 16.030 किलोग्राम निकला।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी

CIA टीम ने मौके पर ही गांजा जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी इस नशे को छत्तीसगढ़ से लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करने की फिराक में थे।

अन्य खबरें