2 3 e1739519448735

Rohtak पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 400 बुलेट साइलेंसर रोड रोलर से कुचले, युवाओं को मिला सख्त संदेश

हरियाणा रोहतक

Rohtak ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक पर लगाए जाने वाले पटाखे वाले साइलेंसर के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। युवाओं को यह संदेश देने के लिए कि इस तरह के तेज आवाज वाले साइलेंसर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, पुलिस ने जाट कॉलेज के सामने 400 जब्त किए गए साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचल दिया।

परिवार का पैसा बर्बाद न करें – ट्रैफिक पुलिस

4 1 e1739519389617

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि कॉलेज के सामने इस कार्रवाई का मकसद युवाओं को सही राह दिखाना है। उन्होंने कहा कि छात्र अपने परिवार के पैसे से बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलवाकर कानून तोड़ रहे हैं, जिससे 10,500 रुपये तक का चालान भी कट सकता है।

पटाखे जैसी आवाज से बढ़ रही दिक्कतें

5 1 e1739519421730

बदलवाए गए साइलेंसरों से तेज धमाकों जैसी आवाज निकलती है, जिससे मरीजों, शिक्षण संस्थानों और आम जनता को भारी परेशानी होती है। यहां तक कि हार्ट अटैक के मरीजों की जान भी जा सकती है।

Whatsapp Channel Join

अब नहीं बजेंगे साइलेंसर के पटाखे

3 2 e1739519352374

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में अब गिने-चुने ही ऐसे वाहन बचे हैं, जो पटाखे जैसी आवाज निकाल रहे हैं। युवाओं को चेतावनी दी गई है कि इस तरह पैसा बर्बाद करने के बजाय इसे अपनी पढ़ाई और सेहत पर खर्च करें।

अन्य खबरें

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई