विश्व मानव रूहानी केंद्र का सेवा संगम सनौली में कांवड़ियों के लिए भव्य मेडिकल शिविर और भंडारा 2

समालखा में नरेश बैनीवाल के भाजपा जिला सचिव बनने पर गोल्डन पार्क योग समिति ने किया सम्मान

हरियाणा

समालखा,अशोक शर्मा
वीरवार को गोल्डन पार्क योग समिति समालखा के सभी सदस्यों द्वारा गोल्डन पार्क में नवनियुक्त जिला सचिव और कष्ट निवारण समिति सदस्य बने नरेश बैनीवाल का फूल मालाओं और मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।गोल्डन पार्क योग समिति के सचिव सचिन गर्ग ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है हमारी टीम के एक सदस्य नरेश बैनीवाल को भाजपा ने इतना मान सम्मान दिया गया।नरेश बैनीवाल ने भी सभी को आश्वासन दिया कि पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ पार्टी संगठन को मज़बूत करने का काम करेंगे और आम जनता के हित में कार्य करने में भी अपना पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़,समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है।
इसके बाद उन्होंने सभी का आभार व्यक्त
किया।इस मौक़े पर राजेन्द्र वर्मा,राजेन्द्र रोहिला,रामनिवास,विकास साहू,संदीप गर्ग,प्रेम भोला,अश्विनी जांगड़ा,राकेश कककड,संदीप, भगता,संजय कुचछल,राकेश सैनी पूर्व पार्षद,पूर्व पार्षद कुलभूषण अरोड़ा मौजूद रहे।