Sports Controversy: हरियाणा की सियासत में एक बार फिर खेल और खिलाड़ियों की आड़ में राजनीतिक तीर चल रहे हैं। चरखी दादरी में इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने पहले जात-पात का जहर फैलाया और अब खेल को भी राजनीति से संक्रमित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब खिलाड़ियों को भी आपस में भिड़ा रही है, जिससे देश की बेटियों को राजनीतिक मोहरा बनाया जा रहा है।
सुनैना चौटाला पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने चरखी दादरी पहुंचीं, जहां इनेलो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान और डबवाली विधायक आदित्य चौटाला भी मौजूद रहे। सुनैना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में राजनीति का घालमेल करना दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा सरकार ने इसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है।
उन्होंने विनेश फोगाट और बबीता फोगाट के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी को भी इसी साजिश का हिस्सा बताया। सुनैना ने कहा कि भाजपा ने पहले सामाजिक ताने-बाने को तोड़ा और अब खिलाड़ियों को भी बांटने का काम कर रही है। वहीं, चौटाला परिवार के एक होने की अटकलों पर सुनैना चौटाला ने दो टूक कहा कि अब राजनीतिक रास्ते अलग हैं और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जैसे नेता जिनका अपना परिवार नहीं है, वो किसी और का परिवार क्या जोड़ेंगे।
उन्होंने भाजपा पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी न केवल राजनीतिक दलों को तोड़ती है बल्कि सामाजिक ताने-बाने और खिलाड़ियों की एकता को भी नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति अब हर मोर्चे पर विफल हो रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए यह पार्टी अब खेल जैसी पवित्र चीज को भी नहीं छोड़ रही।
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब विनेश फोगाट को सरकार की ओर से कैश प्राइज दिए जाने के बाद उनकी चचेरी बहन और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि उन्हें अगर मोदी सरकार जैसी सुविधाएं समय पर मिली होतीं तो शायद खेल नहीं छोड़ना पड़ता। दूसरे ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि वे खिलाड़ियों के साथ थीं और रहेंगी, लेकिन जब खिलाड़ियों का मंच राजनीति से प्रभावित हो जाएगा, तब वह वहां से हट जाएंगी।
इसके जवाब में विनेश फोगाट ने ट्वीट कर अप्रत्यक्ष रूप से बबीता को निशाने पर लिया और लिखा कि दो रुपए लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों, ध्यान से सुनो। विनेश ने लिखा कि उन्होंने करोड़ों के ऑफर ठुकराए हैं और अपने आत्मसम्मान को कभी दांव पर नहीं लगाया। उनके इस ट्वीट को भाजपा और बबीता फोगाट पर सीधा हमला माना जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम ने हरियाणा की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, जहां खेल, परिवार और सत्ता के समीकरण आपस में उलझते नजर आ रहे हैं। आने वाले समय में यह मुद्दा चुनावी राजनीति में भी गूंज सकता है, खासकर तब जब खिलाड़ियों की लोकप्रियता को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाए।