SC OBC छात्रों को मिलेगा पूरा स्कॉलरशिप पढ़ाई की चिंता खत्म 4

‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’,250 मिलियन व्यूज वाले सिंगर के गाने पर बैन: “क्या हम ही समाज के दुश्मन हैं?”

हरियाणा

Haryanvi Song Ban: हरियाणा में गन कल्चर को लेकर उठी चिंता अब सिंगर्स और सरकार के आमने-सामने की स्थिति में बदलती नजर आ रही है। इस बार विरोध की आवाज बुलंद की है ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ फेम सिंगर अंकित बालियान ने। उन्होंने दो गानों के बैन होने के बाद सोशल मीडिया पर सीधा सवाल दागा—“मेरे फाइनेंशियल लॉस का जिम्मेदार कौन?”

अंकित ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पहले उनके 250 मिलियन व्यूज वाले गाने को डिलीट करवा दिया गया और अब 112-NE नामक दूसरा गाना, जो 10 मिलियन तक पहुंच गया था, उसे भी बैन कर दिया गया है। बालियान ने यह भी कहा, “मैं दो साल पहले सिंगिंग में आया, अब तक पांच-छह गाने निकाले और उनमें से दो बैन कर दिए। क्या इतने कम समय में मैं ही समाज के लिए खतरा बन गया हूं?”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे गानों को घर की महिलाएं—चाची, ताई, बहन—भी सुनती हैं। अगर मेरे गाने इतने अश्लील या हिंसक हैं तो बताओ, कहां गलत हूं? सरकार या कोई प्रोड्यूसर ने एक पैसा नहीं दिया, मैंने अपने दम पर गाने बनवाए और बैन करवा दिए।”

Whatsapp Channel Join

सिंगर ने यह भी जोड़ा कि अगर ऐसा चलता रहा तो हरियाणा छोड़कर पंजाब, यूपी या भोजपुरी सॉन्ग्स गाने पड़ेंगे।

गौरतलब है कि अब तक हरियाणा में 30 से ज्यादा गाने बैन किए जा चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के हैं। इसके अलावा अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, और ढांडा न्योलीवाला जैसे सिंगर्स भी इस कार्रवाई की चपेट में आए हैं।

गजेंद्र फोगाट, जो हरियाणा CM नायब सैनी के OSD भी हैं, ने इस पूरे विवाद पर कहा कि “मासूम शर्मा को अमित सैनी रोहतकिया से सबक लेना चाहिए। वो बिना कॉन्ट्रोवर्सी के भी जवाब देते हैं।”

वहीं, अंकित बालियान पहले भी विवादों में आ चुके हैं। जुलाई 2023 में यूपी के शामली में एक बिना अनुमति निकाले गए रोड शो में हुड़दंग हुआ था, जिसमें बालियान समेत 40 लोगों पर एफआईआर हुई थी।

अंकित का कहना है कि “अगर गन कल्चर से डर है तो उसे कंट्रोल कीजिए, लेकिन कलाकारों का करियर तबाह मत कीजिए। अगर पंजाब में गलत हुआ, सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ, तो हम क्यों भुगतें?”

हरियाणा के युवाओं में इन बैन पर गुस्सा है और सोशल मीडिया पर अब समर्थन में कई लोग सामने आ रहे हैं।