00

“एयरपोर्ट जनता के लिए नहीं, बीजेपी नेताओं के लिए सौगात” – करण दलाल

हरियाणा

● हिसार एयरपोर्ट के आसपास अवैध कॉलोनियों में नेताओं का सीधा हाथ: पूर्व मंत्री
● बोले- हवाई सेवा अच्छी पहल, लेकिन फायदा सिर्फ सत्ता पक्ष को


Hisar Airport Controversy: हरियाणा के फरीदाबाद से पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल ने हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन से ठीक पहले बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह एयरपोर्ट आम जनता से ज़्यादा बीजेपी नेताओं के निजी फायदे के लिए तैयार किया गया है।

Whatsapp Channel Join

दलाल ने कहा, “सरकार ने अगर जनता के लिए अच्छा काम किया है तो वह स्वागत योग्य है। लेकिन इस एयरपोर्ट से सबसे ज़्यादा फायदा उन्हीं लोगों को होने जा रहा है जिन्होंने वहां ज़मीनें हथिया ली हैं। बीजेपी के नेताओं ने पहले से ही एयरपोर्ट के आसपास अवैध कॉलोनियां काट रखी हैं, जिनमें उनका फिक्स हिस्सा तय है।”

पूर्व मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर जो विकास की बातें कही जा रही हैं, वह सिर्फ दिखावा हैं। हकीकत ये है कि “जब से बीजेपी की सरकार आई है, तभी से एयरपोर्ट क्षेत्र में ज़मीनों पर अवैध कब्जों का सिलसिला चल रहा है और प्रशासन सबकुछ देखकर भी चुप है।”

करण सिंह दलाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर भी तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “सीएम कह रहे हैं कि यह एयरपोर्ट व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान देगा, लेकिन असलियत ये है कि आम युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है और यह सुविधा सिर्फ बीजेपी समर्थकों और नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई है।”

गौरतलब है कि आज 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। यह उड़ान हिसार से अयोध्या के लिए होगी। इसी मौके पर वे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।