BJP leader Sanjay Chhaukkar

Panipat : गढ़ी त्यागयान में BJP leader का सम्मान, Sanjay Chaukkar बोलें 25 सालों से आपके सुख-दुख का रहा साथी, आगे भी हमेशा रहूंगा

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा नेता संजय छौक्कर ने कहा कि आपका प्यार और स्नेह मुझे हमेशा मिला है और आशा करता हूं आगे भी ऐसे ही मिलता रहेगा। मुझे ज्ञात है कि आज से 25 साल पहले 26 जनवरी 1999 को पानीपत के गांव गढ़ी त्यागयान में आप लोगों ने पगड़ी पहनाकर मुझे आशीर्वाद दिया था। मुझे पगड़ी की कीमत का पता है। जिसे मैंने न पहले कभी झुकने दिया है और न आगे कभी झुकने दूंगा। इस पगड़ी और आप सभी गांव वासियों का मान-सम्मान हमेशा रखूंगा।

यह बातें भाजपा नेता संजय छौक्कर ने पानीपत के खंड समालखा के गांव गढ़ी त्यागयान में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। भाजपा नेता संजय छौक्कर ने कहा कि मैंने आज से 25 साल पहले अपने राजनीति सफर की शुरुआत गांव गढ़ी त्याग्यान से ही की थी। उस दौरान ग्रामीणों ने संजय छौक्कर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पगड़ी पहनाकर राजनीति का आगाज किया था। वहीं शनिवार को 25 साल पूरे होने पर दोबारा गांव गढ़ी त्यागयान के ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर संजय छौक्कर को चादर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने संजय छौक्कर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको भविष्य में विधायक बनाने का संकल्प लिया।

संजय छौक्कर 1

समारोह में संजय छौक्कर ने चादर ओढ़ाकर बुजुर्गों का सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवी सिंह, पहल सिंह, रणबीर सिंह, महेंद्र, श्यामलाल, सरपंच अजब सिंह, प्रकाशचंद, नरेंद्र, शमशेर, रामफल, ओमदत्त शर्मा, ईश्वर ढांगी, रायसिंह बैरागी, अनिल कुमार, किशन चंद, रविंद्र छौक्कर, रामेश्वर छौक्कर, पन्ना लाल, रामपाल, नफे सिंह, सुनील छौक्कर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join