रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर भाजपा नेताओं ने अशोका चौक के पास खुली मीट की दुकान को जबरन बंद करवा दिया। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया और दुकानदार को चेतावनी दी कि भविष्य में हिंदू त्योहारों पर दुकान न खोले, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाजपा नेता दुकानदार को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवीन ढुल ने बताया कि सिर्फ एक दुकान ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में घूमकर मीट की दुकानों को बंद करवाया गया। भाजपा नेताओं का कहना है कि महाशिवरात्रि आस्था का पर्व है, ऐसे में मीट की दुकानें खुली रहना सनातन धर्म का अपमान है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मीट दुकानदारों से अपील की कि वे हिंदू त्योहारों पर अपनी दुकानें बंद रखें और सनातन धर्म की मर्यादा का सम्मान करें।