हरियाणा के पलवल जिले में सीआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में छज्जू नगर-सेलोठी रोड पर तीन आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें सेलोठी गांव के प्रिंस, तुषार और अजय उर्फ हब्सी शामिल हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए, जिनके कोई लाइसेंस नहीं मिले। पूछताछ में दो और साथियों पवन और विनय के नाम सामने आए, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे पर 20 से अधिक लूट की वारदातें करने की बात कबूल की है। इनके खिलाफ फरीदाबाद और पलवल के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।