हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ओएसडी बनकर भाजपा मंडल के उपप्रधान आशीष गुलाटी ने पुलिस महकमें में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 27 लाख रुपए हड़प लिए। आशीष गुलाटी ने अपने भांजे लक्ष्य दत्ता के साथ मिलीभगत करके धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। आशीष गुलाटी व उसके भांजे लक्ष्य दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आशीष गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में आरोपित का एक रिश्तेदार लक्ष्य दत्ता अभी फरार है, जिसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। आरोपित गुलाटी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस उसका रिमांड मांग सकती है। पुलिस महकमे में नौकरी दिलवाने और पेहोवा में करोड़ों रुपयों के लेनदेन के मामले में ठगी की गई।
सब इंस्पेक्टर लगाने के नाम पर 18 लाख लिए
आशीष ने कहा था कि लक्ष्य दत्ता आपसे बात करता रहेगा। इस बीच आरोपी ने 2 लाख रुपए लिए। आरोपी लक्ष्य दत्ता ने एक हफ्ते बाद उसे ब्याज समेत पैसे दिलाने का आश्वासान दिया और कहा कि मुझे 1 करोड़ 87 लाख मिल जाएंगे और ये समझौता DSP गोरखपाल राणा ने कराया है। फिर लक्ष्य दत्ता ने उसे सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए कहा।
भर्ती के लिए 18 लाख रुपए मांगे। इसका जिक्र उसने एक किसान विक्रम सिंह बाखली से किया। विक्रम ने अपने साले का लड़का अभिषेक का नाम दिया। इसके लिए विक्रम ने अपने खाते से 11 लाख रुपए ट्रांसफर किए और 7 लाख रुपए नकद।
विज ने दिए आइजी को जांच के आदेश
मामले में पुलिस ने जांच की और शुरुआती जांच में ही स्पष्ट हो गया कि दाल में कुछ काला है। और मामलों की भी खुल सकती हैं परतेंइस पूरे प्रकरण में पुलिस को निष्पक्ष जांच करने के आदेश मिलते हैं, जिसके चलते और मामलों की भी परतें खुल सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि महेश नगर में भी पूर्व थाना प्रभारी पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की भी कड़ी तफ्तीश में जोड़ी जा सकती है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस तरह के और कितने मामले हैं, जिनमें ठगी की गई है। विज ने दिए आइजी को जांच के आदेश प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के संज्ञान में यह मामला आया था।
पुलिस ने किया काबू
अंबाला रेंज के आईजी शिवास कविराज ने बताया कि पिहोवा निवासी मनीष गर्ग ने अनिल विज से मुलाकात करके बताया कि आशीष गुलाटी व लक्ष्य दत्ता जो एक दूसरे को मामा-भांजा बताते हैं। आशीष गुलाटी जो अपने आप को हरियाणा के गृह मंत्री का ओएसडी बताते हुए उनके एक रिश्तेदार को पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती करने के नाम पर 27 लाख रुपए हड़पे हैं। पुलिस ने आशीष गुलाटी को काबू कर लिया है।