Haryana बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने सोनीपत मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में BJP सरकार को 25 जनवरी को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो जाएंगे, और मुख्यमंत्री सैनी अपने संकल्प पत्र के तहत विकास कार्यों को गति दे रहे हैं।
मोहनलाल बड़ोली ने दावा किया कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, और ये चुनाव नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता दिल्ली की हर विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। उन्होंने हरियाणा के आगामी निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि हरियाणा में ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।