MOHANLAL BADOLI

बडौली ने हुड्डा को BJP में शामिल होने का दिया ऑफर! विज के नोटिस जलाने पर भी बोले

हरियाणा जींद

हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सबसे बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए भी BJP के दरवाजे खुल गए है। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस नेताओं में मची भगदड़ और पीएम मोदी से हुड्डा की मुलाकात को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आज मोहन लाल बड़ौली ने बड़े संकेत दिए है। जुलाना पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा में आना चाहते हैं तो वे पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

अनिल विज द्वारा बीजेपी के नोटिस को जलाने वाली बात पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह मुद्दा अब खत्म हो गया है। उन्होंने इसे ‘सही कदम’ करार देते हुए कहा कि जो मुद्दा था, उसे जला दिया गया। साथ ही यह भी साफ किया कि अनिल विज और बीजेपी के बीच कोई नाराजगी नहीं है। बड़ौली ने कहा कि कुछ लोग बेवजह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता खुश हैं और पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने साफ किया कि कोई भी मनगढ़ंत प्रचार से सच्चाई को बदल नहीं सकता।

दरअसल, कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने हुड्डा से “मिलने की बात” कही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके बाद से ही हुड्डा के भाजपा में जाने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं। आज जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने हुड्डा के लिए भाजपा के दरवाजे खुले होने की बात कही, तो इस मुद्दे ने फिर से तूल पकड़ लिया, जिस पर हुड्डा का क्या जवाब आएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें