BJP Zilla Parishad Chairperson Jyoti Sharma resigned

BJP Zilla Parishad Chairperson ज्योति शर्मा ने पद से दिया इस्तीफा, बोलीं CM से हो चुकी बात, यह सीट कीचड़बाजी का Game, 12 पार्षद थे Against

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

पानीपत में भाजपा के जिला परिषद चेयरपर्सन ने अविश्वास प्रस्ताव देखकर अपना इस्तीफा दे दिया है। ज्योति शर्मा ने मीटिंग में भाग लिया, लेकिन कम वोटों की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ज्योति शर्मा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर से बात की थी और उनकी सलाह पर इस्तीफा दिया। उन्हें कोई नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

बता दें कि इस्तीफे के पीछे की कहानी यह है कि पहले 25 जनवरी को 12 पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। बाद में इस मुद्दे को हाईकोर्ट में ले जाया गया। जिसके बाद डीसी ने 6 मार्च को बैठक तय की। अविश्वास प्रस्ताव के पीछे का मुख्य कारण यह था कि 12 पार्षद चेयरपर्सन के खिलाफ थे। इससे उनकी सीट का बहुमत खत्म हो गया और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

ज्योति ने इस्तीफा देते हुए कहा कि चेयरपर्सन की सीट पर दलाली हो रही थी और उन्हें इससे छुटकारा चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में हार-जीत के चक्कर में यह सब होता रहता है। अब उन्हें इस सीट को अपने लिए उचित नहीं समझा।

Whatsapp Channel Join

BJP Zilla Parishad Chairperson Jyoti Sharma resigned - 2

कुर्सी बचाने के लिए चाहिए थे 17 में से 6 वोट

पहले पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। डीसी ने मीटिंग की तारीख तय की, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा। चेयरपर्सन के खिलाफ 12 पार्षद थे और जब चेयरपर्सन का वाइस चेयरमैन कांग्रेस में चला गया, तो उनके विरोध में 13 वोट हो गए।

Screenshot 2575

चेयरपर्सन को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 17 में से 6 वोट चाहिए थे, लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया। इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ज्योति शर्मा ने इससे जुड़ी अपनी राय दी, यह सीट कीचड़बाजी का खेल है, मुझे छुटकारा चाहिए था। मैं अब इस सीट को अपने लिए उपयुक्त नहीं समझती।

Screenshot 2574