(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के गांव करहंस में अंडर-14 आयु वर्ग की विभिन्न ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है। खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, दौड़, कुश्ती और रस्सा कस्सी में प्रतिभा दिखाई।
मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में गांव पट्टीकल्याणा के सरपंच मुकेश पहलवान ने शिरकत की। प्रतियोगिता के अंतिम दिन का शुभारंभ मुख्यातिथि मुकेश पहलवान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया।
सरपंच मुकेश पहलवान ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में जितना जरूरी शिक्षित होना है, उतना ही जरूरी खेल भी है। हम खेलों के माध्यम से भी अपने करियर को ऊंचाईयों तक ले जाकर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस ग्राम पंचायत में रहते हैं, वहां का माहौल हमेशा विकासशील और समरसता पूर्ण रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें सदैव कुछ न कुछ नवाचार करते रहना चाहिए। इस मौके पर डीपी सतपाल, मास्टर राधेश्याम, डीपी कृष्ण और कुश्ती प्रशिक्षक अशोक पांचाल मौजूद रहे।