हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी स्वीटी बूरा आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे। उन्होंने रविवार को एक वीडियों जारी करके बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से वो काफी प्रभावित हुए है। जिसके बाद उन्होंने भाजपा का हाथ पकड़कर राजनीति में कदम रखेंगे।
रविवार देर शाम स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा ने वीडियो जारी कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने का एलान किया। देश के स्टार खिलाड़ी पति-पत्नी सोमवार को अपनी सियासी पारी शुरू कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री इन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे साथ ही पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामेंगे। कृष्णमूर्ति हुड्डा सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी स्टेडियम से अपने समर्थकों के साथ जुलूस लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। इसे लेकर पार्टी कार्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं।
हुड्डा बोले- गलत नीतियों के कारण छोड़ी कांग्रेस

पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने 10 फरवरी को कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा ई-मेल के जरिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा। हुड्डा ने कहा कि पार्टी में चल रही गलत नीतियों को लेकर उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का प्रयास किया। वह पिछले 10 साल से केवल राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगते रहे, लेकिन समय नहीं मिला। इसलिए कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिता-पुत्र (भूपेंद्र हुड्डा-दीपेंद्र हुड्डा) की पार्टी बनकर रह गई है।
वीडियो जारी कर बोले- पीएम मोदी की ओर से किए गए कार्यों से प्रभावित हूं

रविवार देर शाम जारी वीडियो में दीपक हुड्डा ने कहा कि वह अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों से प्रभावित हूं। इसमें कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देना या खेल क्षेत्र में दी गई सुविधाएं व बजट बढ़ाने के कार्य प्रमुख हैं।
भगवा रंग में रंगेंगी स्वीटी बूरा

वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट व भीम अवार्डी बॉक्सर स्वीटी बूरा सोमवार को भगवा रंग में रंगने जा रही है। रविवार देर शाम जारी अपने वीडियो में हिसार की बेटी व रोहतक के चमारिया की बहू स्वीटी ने कहा है कि वह खेल के बाद राजनीति जीवन की पारी भी शुरू करने जा रही हैं। इसके लिए सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश हित में किए गए कार्यों से प्रभावित इस खिलाड़ी का कहना है कि दुनिया के नक्शे पर भारत की छवि उभर कर सामने आई है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से यह संभव हुआ है। उनके नेतृत्व में देश सेवा का अवसर मिला तो मैं पीछे नहीं हटूंगी।