पूर्व वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा को पड़ा पैनिक अटैक अस्पताल में भर्ती

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा को पड़ा पैनिक अटैक, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा

पति पर मारपीट का आरोप, हिसार पुलिस पर मिलीभगत का शक

थाने में हिंसा का वीडियो वायरल, स्वीटी बोलीं- ‘मुझे जानबूझकर हिंसक दिखाया जा रहा’


Sweety Boora Controversy: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पैनिक अटैक आने की जानकारी खुद स्वीटी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। इससे पहले 23 मार्च को भी उनकी तबीयत खराब हुई थी, जब उन्हें तेज बुखार आया था। इस वजह से उन्होंने 24 मार्च को रोहतक IG से मुलाकात का प्रोग्राम भी रद्द कर दिया था।

स्वीटी बूरा पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरी हुई हैं। 24 मार्च को उनके पति दीपक हुड्डा से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हिसार के महिला थाने में दीपक पर हमला करती दिख रही हैं। इस वीडियो को लेकर सफाई देते हुए स्वीटी ने कहा कि “मुझे जानबूझकर हिंसक दिखाने की साजिश की जा रही है।” उन्होंने दावा किया कि दीपक हुड्डा ही उनके साथ मारपीट करते थे, लेकिन थाने में हुई पूरी घटना का वीडियो एडिट कर दिखाया गया, ताकि उन्हें गलत साबित किया जा सके।

स्वीटी का कहना है कि “इस वीडियो में मारपीट से पहले और बाद का हिस्सा गायब है। जब दीपक मुझे अपशब्द कह रहे थे, वह हिस्सा वीडियो में नहीं दिखाया गया। मैं इस मानसिक तनाव से गुजर रही हूं, जिसकी वजह से मुझे पैनिक अटैक आया।” उन्होंने हिसार पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि “इस केस में SP भी दीपक के साथ मिले हुए हैं।”

Whatsapp Channel Join

थाने में मारपीट का वीडियो वायरल

15 मार्च को हिसार महिला थाने में स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच बहस हुई। इसके बाद स्वीटी ने गुस्से में आकर दीपक का गला दबाया और झिंझोड़ने लगीं। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी जब दीपक को छुड़ाने की कोशिश करते हैं, तब भी स्वीटी गुस्से में उन पर उंगली उठाकर बात कर रही हैं।

वीडियो में कुल 7 लोग मौजूद थे, जिनमें महिला थाने की ASI दर्शना, दीपक हुड्डा के वकील सागर, दीपक के दो अन्य साथी और स्वीटी के वकील शामिल थे। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी बूरा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।

इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, क्योंकि स्वीटी का कहना है कि “यह वीडियो साजिशन लीक किया गया ताकि मुझे गलत साबित किया जा सके।” वहीं, उनके पति दीपक हुड्डा ने अब तक इस मामले में कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।