हरियाणा के सीएम सैनी ने डीएपी खाद की कमी को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को पैनिक लेने की जरूरत नहीं है। यूक्रेन रशिया की लड़ाई की वजह से खाद लेट हुई है। सीएम ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है।
जल्द शुरु होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र:नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र बहुत जल्द आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से राज्यपाल को पत्र भेज दिया गया है।मुख्यमंत्री सोमवार को पंचकूला में पुस्तक मेले के उदघाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में विधायकों की शपथ ग्रहण तथा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव हो चुका है।
उन्होंने कहा कि अब विधिवत रूप से विधानसभा का नियमित सत्र बुलाया जाएगा। जिसमें सभी विधायकों को अपने-अपने हलकों की बात रखने का अवसर मिलेगा। सैनी ने कहा कि अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि लोकसभा के सत्र से पहले-पहले विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाए।