school

Breaking: हरियाणा में प्रदूषण से बिगड़े हालात, 9 जिलों में 5वीं तक स्कूल बंद

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

हरियाणा में धुंध के बीच प्रदूषण के हालात बिगड़ गए हैं। दिल्ली NCR में आते प्रदेश के 14 शहरों में वायु की गुणवत्ता बदतर स्थिति में पहुंच गई है। स्थिति बिगड़ती देख हरियाणा सरकार ने 9 जिलों में 5वीं तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। इनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और नूंह शामिल हैं। नूंह में 18 से 22 तक नवंबर तक छुट्टी रहेगी। भिवानी में भी छुट्‌टी कर दी गई है। यह आदेश 23 नवंबर तक लागू रहेंगे।

वहीं सोनीपत के DC डॉ. मनोज कुमार ने सोमवार को पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन AQI गंभीर श्रेणी में होने के चलते सभी स्कूलों में अगले आदेशों तक छुट्टी रहेगी। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

whatsapp image 2024 11 18 at 181427 1731934092

गुरुग्राम में किया स्कूल बंद करने का ऑर्डर

बता दें कि सबसे बुरी स्थिति गुरुग्राम में है, जहां सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 576 रहा, जो बहुत खतरनाक की श्रेणी में आता है। इसमें सांस लेना 27 सिगरेट पीने से भी ज्यादा नुकसानदेह है।

हरियाणा में ग्रैप 4 लागू

ग्रैप 4 लागू होने से हरियाणा में ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्रीज और परिवहन सेवाओं पर असर पड़ेगा। इसके अलावा एनसीआर में आते प्रदेश के 14 जिलों में विकास कार्य प्रभावित होंगे, जब तक प्रदूषण कम नहीं होगा निर्माण व अन्य गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी। दिल्ली में डीजल वाहनों का प्रवेश बंद होने से हरियाणा से दिल्ली आने-जाने वाले माल पर असर पड़ेगा। इससे फल-सब्जी और दूध महंगे हो सकते हैं।

देश के 21 सबसे प्रदूषित शहरों में 8 हरियाणा के

प्रदेश में प्रदूषण से हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि देश के 21 सबसे प्रदूषित शहरों में 8 हरियाणा के हैं। इनमें सबसे ज्यादा बुरी स्थिति बहादुरगढ़ की है। इसके अलावा भिवानी, हिसार, सोनीपत, रेवाड़ी का धारूहेड़ा, गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद के वल्लभगढ़ और रोहतक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं सोमवार सुबह गुरुग्राम का AQI 576 पहुंच गया।

अन्य खबरें पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *