fired again in Ladwa

Kurukshetra : लाडवा में फिर चलीं गोलियां, बाइक पर आए नकाबपोश 3 युवक, 3-4 राउंड फायर कर हुए फरार

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा में आए दिन गोलियां चलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को लाडवा में फिर से गोलियां चली। बाइक पर आए 3 नकाबपोश युवकों ने 3-4 राउंड फायर किए और फरार हो गए। बता दें कि इससे पहले भी लगातार 4-5 बार गोलियां चलने का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े गोलियां कौन चलाता है और गोलियां चलाने के पीछे क्या मकसद है। पुलिस इन मनसूबो का पता लगाने में नाकाम है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाडवा के वार्ड नंबर 10 की एक दुकान के पास अचानक बाइक सवार 3 युवक पहुंचे। युवकों ने वहां पहुंचते ही 3-4 राउंड फायर किए। इसके बाद युवक फरार हो गए। फिलहाल नकाबपोश युवकों की पहचान नहीं हुई है। वहीं दिनदहाड़े गोलियां चलने से लाडवा में सनसनी फैल गई। दहशतगर्दों का इसके पीछे क्या मकसद है, पुलिस इस बात का पता लगाने में नाकाम है। वहीं लाडवा में दनादन गोलियां चलने के पहले भी 4-5 मामले सामने आ चुके हैं। इस प्रकार दिनदहाड़े गोलियां चलने से जहां पुलिस के लिए एक सवालियां निशान खड़ा होता है, वहीं सनसनी फैलने से लोगों के मन में डर का माहौल बना है। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर तीन से चार राउंड फायर किए गए। इनमें से दो राउंड लोहे के दरवाजे में भी लगे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।