Haryana

Haryana में PGT के 3069 पदों पर बंपर भर्ती, युवाओं के सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

हरियाणा

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3069 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पीजीटी टीचर भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन 23 जुलाई को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

इस भर्ती के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा सरकारी टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है और अंतिम तारीख 14 अगस्त 2024 है।

स्क्रीनिंग टेस्ट और कट-ऑफ

इस भर्ती के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसमें न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक लाने पर ही सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए योग्य होंगे, जबकि कट ऑफ 35 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। पांच विषयों की परीक्षा अंग्रेजी में होगी, जबकि दस विषयों के पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे। सभी भाषा विषय के पेपर संबंधित भाषा में होंगे। यानी संस्कृत पीजीटी का पेपर संस्कृत भाषा में ही होगा।

विषयों के अनुसार पेपर

  • अंग्रेजी माध्यम: बायोलॉजी, केमिस्ट्री, होम साइंस, मैथमेटिक्स और फिजिक्स।
  • अंग्रेजी और हिंदी माध्यम: कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, फाइन आर्ट, जियोग्राफी, हिस्ट्री, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी।
  • भाषा विषय: अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी।

हरियाणा पुलिस में 5000 होमगार्ड जवानों की भर्ती

प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस विभाग में 5000 होमगार्ड जवान भर्ती करने की तैयारी में है। गृह सचिव से मंजूरी के बाद डीजीपी ने होमगार्ड जवानों की तैनाती के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनकी पहली तैनाती विधानसभा चुनावों के समय 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक की जाएगी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

ग्रुप-सी की भर्तियां रद्द

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने खिलाड़ियों के लिए विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी के 447 पदों पर 9 मार्च को निकाली गई भर्ती को रद्द कर दिया है। स्पोर्ट्स कोटे में आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (OSP) और एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन (ESP) के लिए आवेदन दोबारा मांगे जाएंगे। प्रदेश सरकार ने सभी विभागों से तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने सभी विभागाध्यक्षों को ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए औपचारिक मांग तत्काल एचएसएससी के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *