समालखा,अशोक शर्मा
रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा राज्य भर में चलाए जा रहे व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत सहायक रोजगार अधिकारी कुमारी विनीता द्वारा शुक्रवार सुबह हिमगिरि पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ कैरियर वार्ता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया।विनीता ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि वे अपनी शिक्षा उपरांत एचएसएससी,एसएससी सीजीएल,सीपीओ,सीएचएसएल के माध्यम से अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं।
अधिकारी ने उपरोक्त परीक्षाओं की पूर्ण जानकारी देते हुए इन परीक्षाओं के शैक्षणिक व शारीरिक मापदंड क्या होने चाहिए इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यदि किसी विद्यार्थी की अन्य फील्ड में रुचि है तो उसे अपनी इच्छा अनुसार उचित लक्ष्य निर्धारित करके परिश्रम करना चाहिए।क्योंकि अपनी रुचि के विरुद्ध निर्धारित लक्ष्य की बजाय अपनी रुचि अनुसार चयन किए गए कैरियर पर पर चलते हुए व्यक्ति जीवन में अधिक उन्नति कर सकता है।मौके पर उपस्थित प्रिंसिपल प्रमोद राठी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए समझाया कि जिस विषय में उनकी रुचि हो वे उसके अनुसार ही अपने कोर्सेज का चयन करें क्योंकि करियर की चयन में स्वयं की अभिरुचि वह आत्म प्रेरणा अधिक मायने रखती है।उसी दिशा में योगनबद्ध तरीके से किया गया परिश्रम लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग को सुगम बनाता है।
