celebratory atmosphere

Haryana में नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर जश्न का माहौल, लड्डू बांटकर मनाई जा रही खुशी

हरियाणा रोहतक

नायब सिंह सैनी की ताजपोसी को लेकर आज पूरे Haryana में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में रोहतक के सुखपुरा चौक पर हजारों की संख्या में युवाओं ने लड्डू बांटकर, ढोल बजाकर खुशी मना रहे हैं । युवाओं का कहना है कि नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनते ही हरियाणा प्रदेश में रोजगार माहिया करवाएगों।

WhatsApp Image 2024 10 17 at 12.01.24 PM 1

मुख्यमंत्री नायब सैनी के पिछले 56 दिनों में ही उन्होंने दिखा दिया था कि वह युवाओं व गरीब लोगों के कितने हितेषी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समान विकास से कार्य होंगे और काबिल युवाओं को नौकरी दी जाएगी। आज खुशी का दिन है और नायब सैनी मुख्यमंत्री बनने पर वह खुश हैं।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 10 17 at 12.01.23 PM 1

अन्य खबरें..