talwar 1 1629550394

Chandigarh : दो पड़ोसियों के बीच Parking को लेकर हुआ झगड़ा, एक ने किया दूसरे पर तलवार से वार

चंडीगढ़ बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के चंडीगढ़ से सटे मोहाली जिले के कस्बा नयागांव में रविवार रात दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक पड़ोसी की तरफ से दूसरे पर तलवार से वार किया है। इसमें पिता पुत्र दो लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए खरड़ के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है। इसमें आरोपी की तरफ से पीड़ित के घर के सामने खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल को लेकर विवाद हुआ है। इसमें पीड़ित नरेंद्र कुमार ने जब मोटरसाइकिल हटाने से रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके सिर पर हाथ में पहने कड़े से बार कर उसे घायल कर दिया।

दोनों बेटों के साथ आकर पूरे परिवार पर किया हमला

Whatsapp Channel Join

​​​​​​​नरेंद्र कुमार के साथ घायल उनके बेटे निकुंज भाटिया ने बताया कि आरोपी ने अपनी गाड़ी उनके पिता के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की थी। इसके बाद कड़े से घायल कर अपने घर वापस चला गया था। बाद में तलवार लेकर दोबारा से वह अपने दो बेटों के साथ आया और पूरे परिवार पर हमला करने की कोशिश की।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

​​​​​​​मामले में नयागांव थाने के थाना प्रभारी कुलवंत सिंह का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पीसीआर की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस की टीम के द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अभी मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।