deal to murder Harpreet

Chandigarh : भाई ने जीजा के साथ मिलकर रची थी साजिश, 10 लाख रूपये में किया था हरप्रीत की हत्या का सौदा

पंचकुला हरियाणा

चंडीगढ़ के पीजीआई में गायनी वार्ड में भर्ती महिला हरप्रीत कौर को जहरीला टीका देने के मामले में पुलिस की जांच में नये खुलासे सामने आ रहे हैं। चारों आरोपियों ने बताया है कि हरप्रीत के भाई जसमीत सिंह ने अपने मामा की लड़की के पति बूटा सिंह के साथ मिलकर इस साजिश को रचा था। जिसमें बूटा सिंह ने 10 लाख रुपए में हरप्रीत की हत्या का सौदा किया था।

साजिश की चालाकी जसमीत सिंह और बूटा सिंह ने इस मामले में मनदीप सिंह से संपर्क किया, जो अस्पताल में केयरटेकर की नौकरी करता था। उन्होंने केयरटेकर के नाम पर युवती जसप्रीत कौर से संपर्क किया और उसे एक इंजेक्शन देने के लिए प्रोग्राम किया। इसके लिए जसप्रीत को 3000 रुपए के बदले मल्टीविटामिन का इंजेक्शन देने की बात कही गई और मनदीप ने उसे 1000 रुपए भी दिए। नींद की गोली से बनाया जहरीला इंजेक्शन महिला को जहरीला इंजेक्शन देने के बाद भी उसका कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। डॉक्टरों ने उसको एंटीडोट देने के बावजूद भी इसकी जांच की, ताकि जहर का पता चल सके।

यूटयूब पर जहरीले इंजेक्शन बनाने का देखा था वीडियो

Whatsapp Channel Join

आरोपी और जहरीला इंजेक्शन का सच पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर जहरीले इंजेक्शन बनाने के लिए वीडियो देखा था। इसमें उन्होंने कॉकरोच मारने वाली हिट, सैनिटाइजर और पांच नींद की गोलियों का मिश्रण तैयार किया था। अग्रिम धन प्रदान किया गया सौदा करने के लिए जसमीत सिंह ने 10 लाख रुपए दिए थे और इसका एडवांस माना था। उन्होंने बूटा सिंह को 50 हजार रुपए दिए, जिन्होंने इसे मनदीप सिंह को दिया और इस प्रक्रिया में 1 हजार रुपए जसप्रीत कौर को भी दिए गए थे।