हरियाणा महिला आयोग (एचडब्लयूसी) की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी में देश विरोधी घटनाएं हो रही हैं और उन्होंने हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इस मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है।
जानकारी अनुसार रेनू भाटिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी की एक महिला प्रोफेसर सविना दिलवई के खिलाफ भी आरोप सामने आए हैं। उसने छात्रों को बंबल एप पर फेक अकाउंट बनाने के लिए कहा था, लेकिन छात्राएं इससे इनकार कर दिया था। इसके अलावा छात्राओं पर राहुल गांधी के फेक अकाउंट बनाने का भी दबाव डाला गया था। मामले में जांच के दौरान सामने आया कि जेएनयू के एक पूर्व प्रोफेसर अचिल विनायक ने भी जिंदल यूनिवर्सिटी में चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने फिलिस्तीन व हमास के विषय पर बातचीत की और मानव बम कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में भी बताया। साथ ही रेनू भाटिया ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से भी शिकायत की है।
रेनू भाटिया ने सोनीपत के पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच को तेजी से पूरा करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जींद और उचाना के स्कूलों में सामने आ रहे घटनाओं को लेकर भी चिंता है और कहा कि ये मामले बेहद गंभीर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग से सहायता की गुहार लगाई है और बच्चियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की आवश्यकता को बताया है।