Shri Shyam Vandana Mahotsav today

Panipat : प्राचीन देवी मंदिर में श्री श्याम वंदना महोत्सव आज, हरि इच्छा तक होगा संकीर्तन, अहमदाबाद वाले नंदू शर्मा करेंगे गुणगान

पानीपत हरियाणा

पानीपत, (आशु ठाकुर) : श्री श्याम सांवरिया मंडल काबड़ी रोड द्वारा 10 दिसंबर रविवार को होने वाले श्री श्याम वंदना महोत्सव को लेकर शनिवार को प्राचीन देवी मंदिर के प्रांगण में प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया।

जानकारी देते हुए अमित राज गुप्ता ने बताया कि श्री श्याम सांवरिया मंडल द्वारा 10 दिसंबर को सायं 4:15 बजे से लेकर बाबा की इच्छा तक संकीर्तन चलेगा। जिसमें पंडित छेदीलाल महाराज की विशेष कृपा रहेगी। वहीं नंदकिशोर शर्मा नंदू भैया अहमदाबाद वाले, मोना मेहता, फतेहाबाद से मोहित गोयल, समालखा से बाबा के भजनों से सभी श्याम प्रेमियों को भक्ति में जोड़ने का प्रयास रहेगा। वहीं शाम को सत्संग के दौरान शाम रसोई द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन और साथ में बदलते मौसम को देखते हुए चाय का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।

11a92d25 3268 44d3 8aeb bfd1388d2f06

महासचिव अंचल जैन ने बताया कि संकीर्तन में आने वाले भक्तों की व्यवस्था पिछले साल के प्रति देखते हुए बढ़ाई गई है और साथ में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी मेंबरों की डयूटी लगाई गई है। इस मौके पर प्रधान सचिन गर्ग, उपप्रधान अंकित सिंगला, सौरभ जैन, नितिन गर्ग, प्रमोद चौधरी, प्रिंस जैन, मुकेश गुप्ता, प्रदीप सिंगला, राजन गोयल आदि सहित अनेक मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join