Dr, Ritu Singh

Chandigarh : सिक्कों में तोलते वक्त हुआ हादसा, BSP कैंडिडेट का फूटा सिर

चंडीगढ़

Chandigarh: सिक्कों से तौलने के दौरान कांटा टूटने से चंडीगढ़ से बसपा उम्मीदवार डॉ. रितु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के मुताबिक डॉ. रितु सिंह को ड्डूमाजरा में सिक्कों से तौला जा रहा था कि अचानक कांटा टूट गया और रितु गिर पड़ीं। उनके सिर पर कांटे का एक हिस्सा लग गया, जिससे गहरी चोट आई। चुनाव प्रचार के दौरान साथ में मौजूद समर्थकों ने उनके सिर से खून निकलता देख उसे कपड़े से ढक दिया व उन्हें अस्पताल ले गए।

दरअसल, सोमवार रात को डॉ. रितु सिंह डड्डूमाजरा पहुंची हुई थी। उनके समर्थकों द्वारा उनकों सिक्कों से तौलने की प्रक्रिया चल रही थी। तौलने के लिए तराजू लाया गया था। तराजू को ऊपर रस्सी से बांधा हुआ था। उसमें एक साइड में सिक्के डाले जा रहे थे, जबकि दूसरी साइड में BSP कैंडिडेंट बैठी हुई थी। तभी अचानक रस्सी टूट गई। साथ ही लोहे का हिस्सा उनके सिर पर लगा। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजक और लोग इकट्‌ठे हो गए। साथ ही डॉ. रितु सिंह को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया।

अन्य खबरें