firenew1 1628228761

Charkhi Dadri में युवक ने शराब के पैसे न मिलने पर अपने ही घर में लगाई आग

चरखी दादरी बड़ी ख़बर हरियाणा

चरखी दादरी के झोझूकलां निवासी एक युवक ने शराब के लिए रुपये न देने पर धनतेरस पर अपने ही घर में आग लगा दी। घटना में घर का काफी सामान जल गया। युवक की मां ने अपने बेटे के खिलाफ झोझूकलां थाना में शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

युवक की मां ने शिकायत में बताया कि वो विक्रम को टालने के लिए वो पड़ोसी के घर जाकर बैठ गई। उसी दौरान विक्रम ने घर में आग लगा दी। आगे से 2 गद्दे, वाॅशिंग मशीन, कुलर, चारपाई और कपड़े जल गए। महिला जब घर लौटी तो उसे नुकसान का पता चला। इसके बाद जब विक्रम से पूछताछ की तो वो घर से बाहर भाग गया।

छोटा बेटा बीएसएफ में बड़ा बेटा रहता है घर

Whatsapp Channel Join

पुलिस को दी शिकायत में झोझूकलां निवासी चंद्रमुखी ने बताया कि उसे दो बेटे हैं। छोटा बेटा धर्मेंद्र बीएसएफ में है। बड़ा बेटा विक्रम घर पर ही रहता है। चंद्रमुखी ने बताया कि बड़ा बेटा विक्रम शराब पीता है। धनतेरस को दोपहर करीब ढाई बजे उसने रुपये मांगे थे।