आपसी कहासुनी के चलते थार सवार 3 बदमाशों ने की युवक की हत्या

चरखी दादरी

हरियाणा के चरखी दादरी में थार गाड़ी सवार 3 बदमाशों ने खेत से घर लौट रहे व्यक्ति को गोली मार दी। बीती देर रात गांव कलियाणा में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद बदमाश थार गाड़ी छोड़कर मौके से भागे।

दरअसल चरखी दादरी के गांव कलियाणा के निवासी सतीश नामक युवक के पेट में बीती रात गोली लगी। युवक अपने खेत से वापिस लौट रहा था। इतने में एक थार गाड़ी आई जिसमें सवार 3 बदमाशों ने सतीश को गोली मार दी। परिजनों के अनुसार आपसी कहासुनी के चलते हमलावरों ने गोली मारी।

हमले के तुरंत बाद घायल युवक को दादरी के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। आपको बता दें कि देर रात हमले के समय मौके पर बाढड़ा डीएसपी देशराज व झोझू कलां पुलिस पहुंची।

झोझू कलां पुलिस ने थार गाड़ी कब्जे में लेते हुए तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।