चरखी दादरी में स्कूटी की डिक्की में से 7 लाख रुपए चोरी हो गए। मां- बेटे ने मां के खाते से कुल 7 लाख 15 हजार रुपए से निकलवाए थे। बाजार में कई दुकानों पर सामान लेने गए थे जिसके बाद वापस घर गए तो लाखों रुपये गायब मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी खंगाल रही है।
विस्तार में…
हरियाणा के जिले चरखी दादरी के गांव पांडवान निवासी महेंद्र सिंह ने अपनी स्कूटी की डिक्की में 7 लाख रुपए रखे थे जो चोरी हो गए। असल में 2 अगस्त को महेंद्र अपनी मां के साथ बैंक से 7 लाख 15 हजार रुपए निकाले थे, उसकी मां ने ये लाखों रुपये अपने बैंक खाते से निकलवाए थे। जिसमें से उसने 15 हजार रुपए अलग से रखे थे और बाकी 7 लाख रुपए अपनी स्कूटी की डिक्की में रखे थे जो चोरी हो गए।
महेंद्र ने बताया कि पैसे निकलवाने के बाद उन्होंने बच्चों की स्कूल ड्रेस खरीदी, जरनल स्टोर में सामान लिया और इसके बाद वे लोग गीता भवन में पेंशन की एंट्री करवाने गए, लेकिन वहां भीड़ ज्यादा होने की वजह से वे लोग वापस आ गए। सामान लेने के बाद वे लोग वापिस घर आ गए।
महेंद्र ने बताया कि इसके बाद जब वह घर गए तो उन्होंने स्कूटी की डिक्की खोलकर रुपए निकालने चाहे तो डिक्की में से 7 लाख रुपए गायब मिले। जिसके बाद उसने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी।
पुलिस ने पीड़ित मां-बेटे की शिकायत के अधार पर केस दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरु कर दी है। साथ ही वारदात की जगह के आसपास के और उन जगहों के सीसीटीवी खंगाल रही है, जहां-जहां उन्होंने सामान खरीदा था या वे लोग जहां गए थे। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।