मुख्यमंत्री ने इंद्री विधानसभा के तीन गांवों में किया जनसंवाद

करनाल हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिले की इंद्री विधानसभा के तीन गांवो में हजारों ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंद्री क्षेत्र में बनने वाली करीब 75 किलोमीटर की सड़कों की शुरुआत की और कई अन्य विकास योजनाओं का शुभारंभ किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पलवल में हिंदू संगठनों की पंचायत हो रही है, वहां जो भी निर्णय आएगा, उसको देखेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को देखकर ही बयानबाजी करनी चाहिए, किसी को भी इस पर सोच समझ कर बोलना चाहिए।

मोनू मानेसर पर कार्रवाई पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर पर राजस्थान पर मामला दर्ज है, जो भी अपराधी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होती है। अभय चौटाला के बयानों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी मर्यादा में ही रहकर बयानबाजी करनी चाहिए।

Whatsapp Channel Join