रोहतक के सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक से बनी समस्या से जल्द निजात मिलेगी,क्योकि कल से रेलवे ओवरब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा और आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार एलिवेटेड रोड की कामयाबी के बाद अब रेलवे ओवर ब्रिज का कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके बाद आम लोगों के लिए भी इसे खोल दिया जाएगा।
अब नई अनाज मंडी सब्जी मंडी और सुनारिया चौक की तरफ जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। दरअसल सब्जी मंडी अनाज मंडी की तरफ जाने वाले रोड पर सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक है यहां से हर रोज सैकड़ो ट्रेन अलग-अलग जगह पर जाती है। जिसके कारण रेलवे फाटक बंद रहता है और लोगों को घंटे तक खड़ा रहना पड़ता है। अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे और ब्रिज का निर्माण किया गया है जिसका कल उद्घाटन होगा।
सालों पुरानी थी लोगों की समस्या, सरकार ने नहीं ली थी सुध
वहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वर्षों से लोगों की समस्या थी लेकिन पूर्व की सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब भाजपा सरकार ने लोगों की सुध ली और 9 साल के कार्यकाल में ही लोगों को यह सौगात दी है। अब लोगों को घण्टो इंतजार नहीं करना पड़ेगा।1100 मी का यह रेलवे ओवर ब्रिज बनाया गया है जिससे आम लोगों को राहत मिलने वाली है।